रतलाम। शहर के दौरे पर आए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम रहते जिस भाषा का वह उपयोग करते हैं, लोकतंत्र को कलंकित करते हैं। उप चुनाव के पहले सामाजिक बैठकें लेकर उन्होंने कहा कि कुछ भी कराओ चुनाव जिताओ।
पटवारी ने कहा कि सीएम ने विजयपुर चुनाव में प्रशासनिक मिशनरी का दुरुपयोग कर डाकुओं का सहारा लिया है। पटवारी ने भाजपा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि डाकुओं के भरोसे चुनाव जीतने की कोशिश कर 11 गांव में उन्होंने गोलियां चलवाई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पटवारी ने विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कलेक्टर और एसपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हमने राज्य निर्वाचन आयोग को कलेक्टर व एसपी को हटाने को कहा। लेकिन निर्वाचन आयोग ने ध्यान नहीं दिया। इन दोनों अधिकारियों ने भाजपा के लिए काम किया है।
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व नेता एवं भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत डाकुओं से गोलियां चलवा कर चुनाव जीतने की कोशिश की है। श्योपुर मुख्यालय पर बुधवार को हम अपना विरोध जताएंगे। भाजपा की अराजकता के खिलाफ हम प्रदर्शन करेंगे।
बता दें पटवारी सैलाना जाते समय सालाखेड़ी बायपास पर कुछ देर के लिए रुके थे। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया समेत अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे। पटवारी सैलाना विधानसभा में पूर्व मंत्री प्रभुदयाल गहलोत के 90वें जन्म जयंती समारोह में शामिल होने जा रहा थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope