रतलाम। यहां बोहरा बावड़ी गली मोहन टॉकीज क्षेत्र में कुछ दिन पहले दिनदहाड़े हुई चेन स्नैचिंग की घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी थी। वृद्धा अपनी बहू के साथ जा रही थी, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसका पीछा किया और गले से चेन झपटकर फरार हो गए। इस दौरान बहू ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस घटना के बाद रतलाम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए फुटेज जारी किए और सूचना देने वालों के लिए 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
रतलाम पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की यह सक्रियता इलाके में सुरक्षा को लेकर जनता में विश्वास जगा रही है।
पीएम मोदी से मिली कपूर फैमिली, लीजेंडरी एक्टर की 100वीं जयंती का दिया निमंत्रण
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, कालिंदी कुंज इलाके में की पहचान पत्रों की जांच
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope