रतलाम। फोरलेन स्थित परवलिया डेरों से दीपावली की रात में लापता हुए उज्जैन निवासी लोकेश तम्बोलिया की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या और मारपीट के संबंध में जांच शुरू की थी, और गुमशुदा लोकेश के मामले में सर्च ऑपरेशन के दौरान बुधवार को परवलिया के एक कुंए से उसका शव बरामद किया।
रात को विवाद और मारपीट के बाद लोकेश तम्बोलिया लापता हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की गुमशुदगी और मारपीट की धाराओं में जांच शुरू की थी। सर्चिंग के दौरान लोकेश का शव बुधवार को एक कुंए से मिला, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने मामले में हत्या और बीएनएस की धाराएं जोड़ते हुए, परवलिया बांछड़ा डेरों के 6 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान और उनका संबंध हत्या से जुड़ा हुआ पाया गया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की उपस्थिति में एएसपी राकेश खाखा ने रतलाम में इस अंधे कत्ल का खुलासा किया।
पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान हुए विवाद के बाद आरोपियों ने लोकेश की हत्या की योजना बनाई और उसे मारकर कुंए में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में और भी गहराई से जांच की जा रही है और किसी भी अन्य संदिग्ध व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
गाजियाबाद : यूट्यूब पर वीडियो देख बना तांत्रिक, करवाई हत्या, कंकालों के साथ गिरफ्तार
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
Daily Horoscope