रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार-मंगलवार की रात को गश्त कर रहे दो पुलिस जवानों को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी, इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई है। वहीं दूसरा घायल है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग एक बजे बरेली कस्बे के नवीन टाकीज चौराहे पर एसएएफ के जवान राजेंद्र यादव और हरिसिंह गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित कार आई और उसने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस जवानों को टक्कर मारती हुई कार सीधे बिजली के खंभे से जा टकराई।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में दोनों पुलिस जवान घायल हो गए, इसमें से एक जवान राजेंद्र यादव को गंभीर चोटें आई और उसकी कुछ समय में ही मृत्यु हो गई, वहीं हरि सिंह को भी चोटें आई हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में कार में सवार योगेश राय, सतपाल राजपूत और कृष्णा लोधी को गिरफ्तार कर लिया है। कार से आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस को मिली है।
--आईएएनएस
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope