निवाड़ी। निवाड़ी जिले के बारह बुजुर्ग गांव की महिलाओं ने गांव में हो रही अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पृथ्वीपुर थाने का रुख किया। महिलाओं का कहना था कि उनके परिवारों में शराब की लत के कारण गंभीर आर्थिक और सामाजिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। शिकायतकर्ता द्रौपदी ने बताया कि उनके पति ने शराब में सारी संपत्ति बर्बाद कर दी, और अब उनके पास बेटी की शादी के लिए भी कुछ नहीं बचा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पृथ्वीपुर थाने पहुंचकर इन महिलाओं ने उम्मीद की थी कि पुलिस उनकी समस्या को सुनकर समाधान निकालेगी, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने न तो उनकी समस्याएं सुनीं, न ही उनसे बात करने की जहमत उठाई। महिलाओं ने थाने में घंटों इंतजार किया, लेकिन निराश होकर रोते हुए वापस लौटना पड़ा। महिलाओं ने थक-हार कर गांव में बेची जा रही अवैध शराब के व्यापार को बंद करवाने की मांग दोहराई और प्रशासन से उचित कार्रवाई की अपील की है।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope