• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धीरेंद्र शास्त्री ने निवाड़ी जिले में हिंदू सनातन पदयात्रा के 6वें दिन दिया विवादित बयान

Dhirendra Shastri made a controversial statement on the 6th day of Hindu Sanatan Padyatra in Niwari district - Niwadi News in Hindi

निवाड़ी। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से शुरू हुई बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री की आठ दिवसीय हिंदू सनातन पदयात्रा आज निवाड़ी जिले के घुघसी ग्राम में पहुंची, जहां रात्रि विश्राम से पूर्व उन्होंने मंच से आमजन को संबोधित करते हुए कई विवादित बयान दिए।
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा, "हिंदुओं को मंजिल तब मिलेगी, जब नारी नारायणी बन जाएगी।" उन्होंने यह भी दावा किया कि, "मंदिरों में बनी मस्जिदों को फिर से मंदिरों में बदल दिया जाएगा। गीता और रामायण की बातें हर बच्चे से लेकर वृद्ध तक बोलने लगेंगे।"

शास्त्री ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति राम पर उंगली उठाए, तो उसकी वही उंगली वापिस उसके मुंह में कर दी जाए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा, "जब बहन-बेटी कहीं से गुजरें, तो धर्म विरोधी लोग लव जिहाद के नाम पर टेड़ी निगाह से ना देखें।"

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, "हिंदू राष्ट्र में रहकर हिंदू राष्ट्र का झंडा फहरा देंगे, तब हिंदुओं को मंजिल मिलेगी।" इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा, "हिंदू जग जाए तो बढ़िया है, नहीं जग जाए तो और बढ़िया है, जल्दी इस्लामिक राष्ट्र बन जाए। हम तो आर-पार के मूड में निकले हैं, या तो गजबा ए हिंद हो जाएगा या भगवा ए हिंद हो जाएगा।"

धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान विवादों में घिर सकता है, क्योंकि उन्होंने धार्मिक और सांप्रदायिक मुद्दों पर तीव्र और कटु बयान दिए। हालांकि, इस तरह के बयानों से कुछ वर्गों में विरोध भी बढ़ सकता है, जबकि उनके समर्थकों का कहना है कि वह सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति की रक्षा की बात कर रहे हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dhirendra Shastri made a controversial statement on the 6th day of Hindu Sanatan Padyatra in Niwari district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dhirendra, shastri, controversial, statement, hindu, sanatan, padyatra, in, niwari, district, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, niwadi news, niwadi news in hindi, real time niwadi city news, real time news, niwadi news khas khabar, niwadi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved