नीमच। शहर में अवैध जुआ खेलने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27,140 रुपये नगद और 52 ताश पत्तों के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेदरीया गांव के पास स्थित महावीर शत्तावत के फार्म हाउस में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद थाना प्रभारी नीमचसिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कुछ आरोपी भागने में कामयाब हो गए, जबकि शेष 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में लोकेश, घीसालाल, संतोष, पंकज, शाहिद, नोशाद, गिरीश, आरिफ और सद्दाम शामिल हैं। तीन फरार व्यक्तियों की पहचान हरीश पायलेट, आजम खान और फार्म हाउस के मालिक महावीर सिंह के रूप में की गई है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope