नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में किसानों की आवाज़ एक बार फिर उठने लगी है। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने आज कलेक्टर कार्यालय के बाहर अपने 20 सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान संघ ने सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो यह धरना ट्रैक्टर मार्च और अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि दो साल पहले भी इन्हीं मांगों को लेकर आंदोलन किया गया था, और उस समय सरकार ने आश्वासन दिया था कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
किसान संघ ने गन्ना नीति, अनाज के उचित दाम, बिजली की समस्या, और आवारा जानवरों के कारण फसलों को होने वाले नुकसान जैसे मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, तो वे ट्रैक्टर मार्च करने और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे।
किसानों की इस लड़ाई में समर्थन की आवश्यकता है, और उनकी मांगों को अनदेखा करना भविष्य में और भी बड़े आंदोलनों का कारण बन सकता है।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope