मंडला। मंडला के बिछिया थाना क्षेत्र में एक यात्री बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। हलोन पुल पर हुए इस हादसे में 35 यात्री सुरक्षित बच गए, जबकि कुछ को मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, बस डिंडोरी से बिछिया की ओर जा रही थी। पुल के समीप पहुंचते ही चालक ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस से नियंत्रण खो दिया। इससे बस पुल से नीचे गिरने लगी, लेकिन चालक ने तत्काल सूझबूझ दिखाई और किसी तरह बस को काबू किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हादसा मंगलवार शाम करीब पांच बजे हुआ, जब बस पुल के बीच में लटक गई। यात्रियों ने संयम बनाए रखते हुए धीरे-धीरे बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। यदि बस पुल से गिरती, तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि पुल की ऊंचाई लगभग 30 फीट है।
घटना की जानकारी मिलने पर बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची और रात तक क्रेन की मदद से बस को पुल से अलग किया। यात्रियों ने राहत की सांस ली और चालक की प्रशंसा की, जिसने संकट के समय में अपनी बुद्धिमत्ता से बड़ी घटना टाल दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope