नैनपुर। नगर में नवरात्रि के पर्व पर 9 दिन विराजमान रही माता रानी। जहां लगातार 9 दिन भक्तों का दर्शनार्थ माता रानी के के दर्शनों के लिए तांता लगा रहा। पंडालों मैं धार्मिक कार्यक्रम होते रहे कहीं गरबा कहीं जागरण 9 दिन नगर का वातावरण भक्तिमय बना रहा। आज हवन पूजन कन्या भोज के साथ भंडारा का आयोजन कर माता रानी कोभक्तों ने बिदाई दी।
इस अवसर पर प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद नैनपुर के द्वारा थावर नदी के किनारे विसर्जन कुंड बनाया गया जिसमें भक्तों ने माता रानी की झांकियां के साथ मूर्तियां निकाली ।जो नगर भ्रमण करती हुई विसर्जन कुंड तक पहुंची जहां पूजा अर्चना कर भक्तों ने परिषद के द्वारा विसर्जन हेतु क्रेन में झूला लगाकर मूर्ति माता रानी की मूर्तियों का विसर्जन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विसर्जन का दौरा देर रात तक चला रहा जिसमें नगर पालिका कर्मचारियों की अहम भूमिका रही। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष कृष्ण पंजवानी के साथ समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। साथी एसडीएम बाघमारी थाना प्रभारी बलदेव सिंह जी बलदेव सिंह मुजाल्दा अपनी पूरी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घाट पाए।
तस्करों के मंसूबे नाकाम: गेहूं की आड़ में लाई जा रही 62 लाख की डोडा पोस्त जब्त, एक गिरफ्तार
सनसनीखेज लूट का खुलासा: बालदिया घाटे का खूंखार लुटेरा गिरफ्तार, दो साथी अभी भी फरार
मुहर्रम जुलूस में खूनी झड़प : पुलिस ने 8 घंटे में सुलझाई नाबालिग शाहरुख की हत्या की गुत्थी, 3 गिरफ्तार
Daily Horoscope