खंडवा। कोतवाली पुलिस ने स्टेशन तिराहे पर हुई मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को महज 24 घंटे में सुलझा लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बाबा के वेश में काले कपड़े पहनकर चोरी की थी और पुलिस को धोखा देने के लिए मंदिरों के आसपास रहता था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना के मुताबिक मंगलवार रात को खंडवा के रेलवे स्टेशन तिराहे पर स्थित सोनू गुरुभक्षाणी की मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी। चोर ने 20 मोबाइल और अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
फुटेज में एक संदिग्ध बाबा नजर आया, जिसने काले रंग का कुर्ता पहन रखा था। पुलिस ने बाबा का रूट ट्रैक किया और उसे लोहारी नाके पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जमील बाबा उर्फ जय पिता कल्लू बताया, जो इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पास से चोरी किए गए 20 मोबाइल और अन्य सामान बरामद किए गए।
नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि जमील बाबा उर्फ जय एक शातिर बदमाश है, जिसने रतलाम में भी एक केस दर्ज कराया हुआ है। इंदौर से भी उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले को सुलझाने में प्रधान आरक्षक लतेश पाल तोमर और अमित यादव की अहम भूमिका रही।
सभापति के खिलाफ नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे : रिजिजू
अतुल सुभाष खुदकुशी मामला : भाई ने कहा, FIR दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए RBI के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
Daily Horoscope