जबलपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या दो दिवसीय कार्यक्रम हेतु संस्कारधानी जबलपुर विमानतल पहुँचे। जहाँ मध्य प्रदेश के गायत्री परिवार के परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात वे गायत्री शक्तिपीठ पहुंचे और मां गायत्री का पूजन कर मध्य प्रदेश के विभिन्न प्रांतों से आए परिजनों से भेंट की।
मानस भवन में उन्होंने मानवीय उत्कर्ष विषय पर एक प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। इस कार्यक्रम में जबलपुर शहर के डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, व्यापारी आदि विभिन्न वर्गों के गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. पंड्या ने बताया कि आध्यात्मिक जागरण और मानवीय मूल्यों के उत्थान से ही समाज का समुचित विकास संभव है। उन्होंने जीवन के उद्देश्य, मानव जीवन की संभावनाओं और उनकी सार्थकता पर भी अपने विचार साझा किए।
डॉ. पंड्या ने कहा कि हमें अपनी संभावनाओं को साकार करने के लिए समर्पण और सेवा के भाव को आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जबलपुर सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर को डॉक्टर पंड्या ने परम पूज्य गुरुदेव का साहित्य भेंट किया।
अक्षय के 57वें बर्थडे पर करीना, मानुषी समेत कई अभिनेत्रियों ने लुटाया प्यार
जिगरा के निर्देशक ने श्रद्धा से मांगी माफी, जानिये क्यों कारण है मजेदार
जिगरा टीज़र-ट्रेलर: भाई को बचाने की जद्दो जहद करती नजर आईं आलिया
Daily Horoscope