• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इंदौर में सिरफिरा चुराता है महिलाओं के कपड़े

Sirfira steals womens clothes in Indore - Indore News in Hindi

इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के कुछ इलाकों में इन दिनों एक सिरफिरा महिलाओं के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। यह सिरफिरा महिलाओं और लड़कियों के कपड़ों को चुरा ले जाता हैस साथ ही लड़कियां से छेड़छाड़ भी करता है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर की स्कीम 78 में बीते कुछ दिनों से एक सिरफिरे की हरकत ने लोगों को परेशान कर रखा है और यही कारण कि वे रतजगा करने को मजबूर हैं। यह सिरफिरा महिलाओं के कपड़े चुरा ले जाता है, जब कभी घर में महिला या बालिका नजर आती हैं, तो वह उनके सामने गंदी हरकतें भी करता है।

स्थानीय लोगों की मानें तो छह फीट से अधिक की ऊंचाई का एक युवक जिसके सिर पर बाल नहीं हैं, वह घरों के भीतर घुस आता है और महिलाओं के कपड़े चुरा ले जाता है। इतना ही नहीं महिला या युवती के सामने नजर आने पर गंदी हरकतें भी करता है। शनिवार की रात को तो बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग सड़क पर उतर आए और सिरफिरे की तलाश में जुट गए। यहां के लोगों के पास उसके सीसीटीवी फुटेज भी हैं।

खजराना थाने के प्रभारी दिनेश वर्मा ने भी बताया है कि शनिवार की रात को जब वह स्कीम 78 से गुजर रहे थे, तभी कुछ युवक और अन्य रहवासी हाथ में डंडा लिए हुए घूम रहे थे। उन्होंने बताया कि वे एक सिरफिरे से परेशान हैं, जैसे ही घर की लाइट बंद होती है, वह सिरफिरा दीवार फांद कर अंदर आ जाता है और कपड़े चुरा ले जाता है। इतना ही नहीं कई बार तो उसने गंदी हरकत भी की। पहले लोगों ने यही समझा किए चोर है, मगर धीरे-धीरे यह बात समझ में आई कि वह कपड़े चुरा ले जाता है और महिलाओं को परेशान भी करता है। पुलिस ने उपलब्ध फुटेज और तस्वीरों के आधार पर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sirfira steals womens clothes in Indore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indore, madhya pradesh, indore, sirfira, khajrana police station in-charge, dinesh verma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, indore news, indore news in hindi, real time indore city news, real time news, indore news khas khabar, indore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved