इंदौर। श्रीराम मंदिर उत्सव को लेकर विभिन्न स्थानों पर विविध धार्मिक आयोजन हो रहे हैं, कहीं शोभायात्रा निकल रही है, तो कहीं नर्मदा पूजा के आयोजन हो रहे हैं, इस दौरान शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकाल से अयोध्या जाने वाले प्रसाद-रथ को मानस भवन भोपाल से प्रस्थान कराया।
उज्जैन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अंकपात मार्ग पर रविवार को श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए, इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 22 जनवरी हम सभी के लिए अत्यंत गौरव, हर्षाेल्लास का ऐतिहासिक दिन है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इधर, नर्मदा किनारे स्थित तत्त्वमसि आश्रम, नर्मदाजी लाड़वी, महेश्वर में दीपोत्सव मनाने के साथ-साथ साध्वी श्रीदेवी सुपर्णाअम्बा (गुरुमाता सोनियाअम्बा) सरस्वतीजी ने नर्मदा देवी की पूजा-अर्चना की एवं श्रीराम भजन किए।
उधर, मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने नर्मदापुरम् जिले के पिपरिया में आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि- भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जीवन का अनमोल क्षण है, इस मौके पर सभी देशवासियों को भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हुए पूर्ण श्रद्धा के साथ शामिल होना चाहिए।
दिल्ली में रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
वायनाड में चुनाव प्रचार खत्म: प्रियंका गांधी बोलीं, 'संसद में आपकी आवाज बनना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा'
महाराष्ट्र में स्थिति काफी अच्छी है, आगे पांच-छह दिन में काफी सुधार होगा : पवन खेड़ा
Daily Horoscope