इंदौर | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इंदौर पहुंच गई है। हवाई अड्डे पर उनका आत्मीय स्वागत कर अगवानी की गई। वे यहां ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति मुर्मु वायु मार्ग से इंदौर पहुंची जहां उनकी राज्यपाल मंगूभाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगवानी की। वे यहां से प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंची। यहां सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से भेंट करेंगी। राष्ट्रपति प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सम्मेलन में केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन होगा। सम्मेलन के समापन पर केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन आभार व्यक्त करेंगे। राष्ट्रपति मुर्मु सवा पांच बजे इंदौर से वायु मार्ग से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
(आईएएनएस)
तुर्की संसद के पास फिदायीन हमला, एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
पीएम के तेलंगाना दौरे से पहले बीआरएस-बीजेपी में पोस्टर वॉर
पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार के नाम की उठ रही मांग, असमंजस में कांग्रेस
Daily Horoscope