इंदौर। कोतवाली, यातायात एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने बुधवार को जेल तिराहा से लेकर ईएलसी तक अतिक्रमण हटाने के लिए फिर एक व्यापक अभियान चलाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना एवं जन सुविधाओं को बहाल करना था। अभियान के दौरान शांति भंग करने की संभावना के तहत 'फौजी फ्रूट' पर कानूनी कार्रवाई की गई।
थाना कोतवाली ने 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्तियों पर सख्त कदम उठाए। इसके अतिरिक्त, फवारा चौक पर स्थित जैन चाट पर अतिक्रमण हटाने के दौरान अवैध रूप से लगाए गए टीन सेट को तोड़ा गया एवं अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्रवाई की गई। नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ताकि शहर के सभी हिस्सों में अवैध अतिक्रमण हटाया जा सके और आम नागरिकों को सुचारू यातायात एवं सुविधाएं प्राप्त हों। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope