इंदौर। बीआरटीएस कॉरिडोर पर नाइट कल्चर को नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। अब बारों में रात 12 बजे के बाद होने वाली शराबखोरी पर अंकुश लगाने के लिए सभी बारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव मॉनिटरिंग आबकारी विभाग को रात 12 से सुबह 4 बजे तक की जाएगी। इस व्यवस्था के तहत कंट्रोल रूम से रियल टाइम अवलोकन किया जाएगा, जिससे नियमों का उल्लंघन करने वाले बारों और होटल रेस्टोरेंट्स पर कड़ी कार्रवाई हो सकेगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कलेक्टर के अनुसार, 70% बारों में कैमरे स्थापित किए जा चुके हैं और शेष कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। पिछले दिनों बारों में हुए विवाद और सड़कों पर हुई दुर्घटनाओं के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope