छिंदवाड़ा/भोपाल । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा
जिले में बालाघाट से इंदौर की ओर जा रही निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर
पलट गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है, वहीं 15 से ज्यादा
घायल हुए हैं। इस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शोक व्यक्त किया
है।
मिली जानकारी के अनुसार बालाघाट से इंदौर की ओर जा रही निजी यात्री बस
शुक्रवार की सुबह छिंदवाड़ा के मैनिखापा के करीब पलट गई। इस हादसे में तीन
यात्रियों की मौत हुई, जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं 15 से ज्यादा
यात्रियों को चोटें आई हैं, उन्हें छिंदवाडा के जिला अस्पताल में भर्ती
कराया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इस हादसे पर दुख
व्यक्त करते हुए कहा, "बालाघाट से इंदौर जा रही एक यात्री बस के छिंदवाड़ा
के मैनिखापा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने व इसमें तीन यात्रियों की मृत्यु
एवं कई यात्रियों के घायल होने की दुखद जानकारी मिली। मृत व्यक्तियों के
परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाए। "
कमल नाथ ने राज्य सरकार से
मांग की है कि इस दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिवारों की हर संभव मदद
की जाए व घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए।
--आईएएनएस
लैंड फॉर जॉब मामला : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से CBI दफ्तर में पूछताछ शुरू
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी..यहां देखे
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope