इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र के जिंसी इलाके में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है। घटना देर रात की है, जब सोनू उर्फ साहिल नामक युवक को महिला के साथ देखा गया, जिसके कुछ समय बाद महिला नग्न अवस्था में मिली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से इलाके में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने महिला को तुरंत सुरक्षा में लिया और मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी सोनू उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद हिंदू मंच भी सक्रिय हो गया है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। इलाके में माहौल को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope