इंदौर। यहां एरोड्रम थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मंदिर दर्शन करने जा रही वृद्ध महिलाओं से सोने की चेन लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल पांच सोने की चेन जब्त की हैं, जिनकी कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, एक सुनार को भी पकड़ा गया है, जो इस अवैध गतिविधि में शामिल था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंदौर में चैन स्नेचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं, जिसे देखते हुए एरोड्रम पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई। डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि चैन स्नेचिंग की हालिया घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले और तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में हिमांशू महिवाल नामक आरोपी मुख्य रूप से लूट की घटनाओं का मास्टर माइंड था। पूछताछ में हिमांशू ने अपने साथियों पियूष जैन और राहुल राणावत के साथ पिछले एक साल में एरोड्रम थाना क्षेत्र और अन्य थाना क्षेत्रों में चैन लूट की वारदातों को अंजाम देना कुबूल किया।
हिमांशू महिवाल ने पुलिस को बताया कि वह लाल रंग का अपर, ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक टोपी को अपने लिए लक्की मानता था और इसी ड्रेस को पहनकर चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। उसे विश्वास था कि इस ड्रेस से वह कभी पकड़ा नहीं जाएगा। इसी तरह के कपड़े पहनकर उसके साथी भी लूट करते थे। पुलिस अब आरोपियों से अन्य चैन स्नेचिंग की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
मैराथन धावक फौजा सिंह का निधन, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जताया शोक
लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर भारतीय फैंस निराश, कहा- 'जीता मैच टीम इंडिया हारी'
Daily Horoscope