इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को रेस कोर्स रोड स्थित मंगलम विलास मल्टी में एक शादी समारोह के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू की नोक पर तीन लोगों से लाखों रुपए की सोने की ज्वेलरी लूट ली। आरोपियों ने तीन सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां और ब्रेसलेट लूटकर फरार हो गए। इस पूरी घटना को सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी पहले भी इंदौर के पांच अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा की गई लूट की घटनाओं से लगता है कि ये ईरानी गैंग या तमिलनाडु गैंग से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस इन आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस अब क्रिमिनल एल्बम्स से भी मिलान कर रही है, ताकि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope