इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ ड्रग्स के सप्लायर नाइजीरियन युवक और उसके साथी को अजमेर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 28 ग्राम MD ड्रग्स और नाइजीरिया का ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया। नाइजीरियन आरोपी एंथोनी के खिलाफ हत्या का प्रयास, अपहरण, शासकीय कार्य में बाधा जैसे गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने नाइजीरिया से संपर्क कर आरोपी के बारे में और जानकारी हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपियों का कई राज्यों में अवैध मादक पदार्थ तस्करी का नेटवर्क बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हाल ही में, इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों गौरी और अयान खान को 88 ग्राम अवैध MD ड्रग्स के साथ पकड़ा था। उनसे पूछताछ में सामने आया कि वे ड्रग्स नाइजीरियन युवक एंथोनी उर्फ मामा और अजमेर के बाला से लेते थे। इसके बाद, क्राइम ब्रांच ने तकनीकी जानकारी और साक्ष्यों के आधार पर अजमेर जिले के किशनगढ़ हाईवे से नाइजीरियन आरोपी एंथोनी ओनेेका उर्फ मामा और उसके साथी बाला को गिरफ्तार किया।
बाला ने पुलिस को बताया कि वह नाइजीरियन से ड्रग्स खरीदकर अधिक कीमतों पर इंदौर के आरोपी अयान को बेचता था। बाद में उसने ड्रग्स की सप्लाई सीधे नाइजीरियन से शुरू कर दी। नाइजीरियन आरोपी एंथोनी से पूछताछ में पता चला कि वह नाइजीरिया के लागोस शहर का निवासी है, जहां से उसने अपनी शिक्षा प्राप्त की और 2021 में अफ्रीकी खाद्य आपूर्ति के नाम पर बिजनेस वीजा लेकर भारत आया था। दिल्ली में वह अफ्रीकन फूड की दुकान चलाता था और वहीं से मादक पदार्थों के तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा।
इससे पहले, एंथोनी पर दिल्ली के मोहन गार्डन थाना में हत्या के प्रयास और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों का भी आरोप था, और वह इन मामलों में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। उसका पासपोर्ट अदालत में जमा है और वह फिलहाल जमानत पर बाहर था।
इंदौर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की और अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, जिससे मामले में और खुलासे होने की संभावना है।
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात, 'भारत-अमेरिका की मित्रता ' पर हुई चर्चा
एक्सप्लेनर : क्यों इनकम टैक्स बिल 2025 एक जरूरी और अहम सुधार है?
छह महीनों की लगातार बैठकों के बाद तैयार वक्फ समिति की रिपोर्ट आज संसद में होगी पेश : जगदम्बिका पाल
Daily Horoscope