इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच में एक नया धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, जहां एसबीआई के तत्कालीन मैनेजर ब्रजेश चांदवानी ने बैंक के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि जब फरियादी ब्रजेश चांदवानी एसबीआई के मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, तब उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति ओशन मोटर्स कंपनी का डायरेक्टर महेंद्र पटेल होने का दावा कर रहा था और उसने अर्जेंट पैसे निवेश करने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि उसकी चेक बुक खत्म हो गई है, इसलिए वह जल्द ही एक आधिकारिक लेटर भेजेगा। कुछ समय बाद, फरियादी को कंपनी के ऑफिशल मेल से एक मेल और लेटर प्राप्त हुआ, जिस पर दस्तखत हूबहू असली लग रहे थे।
फरियादी ने दस्तखत की पुष्टि किए बिना तीन अलग-अलग बैंकों में 27 लाख रुपये का तत्काल ट्रांजैक्शन कर दिया। ट्रांजैक्शन के बाद जब ब्रजेश चांदवानी ने असली महेंद्र पटेल से संपर्क किया, तो पता चला कि ओशन मोटर्स की ओर से ऐसा कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया गया था।
धोखाधड़ी की जानकारी होते ही ब्रजेश ने तुरंत क्राइम ब्रांच इंदौर में शिकायत दर्ज कराई। अब क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच तीन मुख्य बिंदुओं पर कर रही है—पहला, जिस मेल अकाउंट से लेटर आया उसकी जांच, दूसरा, जिन तीन बैंकों में पैसा ट्रांसफर किया गया, और तीसरा, जिस फोन नंबर से कॉल आई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने जांच तेज कर दी है और धोखाधड़ी के पीछे के लोगों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।
एयर इंडिया विमान हादसा: AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी, जानें मुख्य बातें
दिल्ली: वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए,कई लोगों के दबे होने की आशंका
अमरनाथ यात्रा : 1.63 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Daily Horoscope