इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को एक बार फिर शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। तीन दिन में दूसरी बार ईमेल के जरिए एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धमकी भरे ईमेल के बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी एजेंसी और पुलिस ने परिसर और आसपास के क्षेत्र में बम डिटेक्टर और डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया।
एयरपोर्ट के सिक्योरिटी ऑफिसर प्रवीण कुमार की शिकायत पर पुलिस ने एरोड्रम थाने में मामला दर्ज कर ईमेल भेजने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एडिशनल डीसीपी जोन-वन आलोक शर्मा ने बताया कि ईमेल के जरिए एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस और बीडीएस की टीम ने सर्चिंग शुरू की। पुलिस आईपी एड्रेस के माध्यम से ईमेल भेजने वाले संदिग्ध आरोपी की तलाश में जुट गई है।
दो दिन पहले भी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने को लेकर ऐसा ही ईमेल भेजा गया था। दो बार धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन आने-जाने वाले यात्रियों के अलावा संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए है।
--आईएएनएस
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, पेहोवा से बदला उम्मीदवार
पहचान का संकट पैदा करने वाले वही लोग हैं, जो पेपर लीक करने वाले गैंग के सरगनाओं को अपना शागिर्द बनाते थे : सीएम योगी
'इंडी गठबंधन' के फुल फॉर्म पर राहुल गांधी हुए असहज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Daily Horoscope