इंदौर। इंदौर में शाम के बाद भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होने के बावजूद मंगलवार की देर शाम को बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक क्रेन ने कोहराम मचा दिया और दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम को बाणगंगा थाना क्षेत्र में पुल से उतर रही क्रेन ने पहले ऑटो को टक्कर मारी, उसके बाद खंभे में जा घुसी। इतना ही नहीं उसने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें काफी दूर तक घसीटती ले गई। इस हादसे में दो भाइयों सहित कुल चार लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने संवाददाताओं को बताया है कि सीसीटीवी फुटेज जो सामने आए हैं उसमें क्रेन की रफ्तार काफी तेज है और उसने दो बाइक पर सवार लोगों को कुचला है। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।
क्रेन के चालक अनीश खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मरने वालों में दो सगे भाई रितेश और शरद हैं, वहीं उनकी मां शारदा की हालत गंभीर है। यह सभी लोग अपने मामा के यहां शादी में गए थे और वहां से लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
(आईएएनएस)
जानिए, क्यों उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर लोगों को लिखना पड़ा खून से पत्र
रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी की बात सुनते हैं - आरपी सिंह
20 नवंबर से गुनगुने जल से स्नान करेंगे रामलला, ओढ़ेंगे रजाई
Daily Horoscope