इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इंदौर से बुरहानपुर की ओर जा रही बस भैरव घाट पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 17 से ज्यादा घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से बुरहानपुर की ओर जा रही यात्री बस सिमरोल थाना क्षेत्र में भैरव घाट पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में छह यात्रियों की मौत हुई है, वही 17 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बस खाई में लगभग 50 मीटर की गहराई में जा गिरी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार खाई में गिरी बस पूरी तरह पलट गई थी और उसके पहिए आसमान की तरफ थे। जब हादसा हुआ उस समय बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है, इंदौर के सिमरोल के पास बस दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
--आईएएनएस
अमेरिका के शिकागो के पास 4 जुलाई की परेड में गोलीबारी में 5 की मौत
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हुई, 17 अब भी लापता
पांचवां टेस्ट - चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 107/1, लीस अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद
Daily Horoscope