इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां किन्नरों का एक दल बच्ची पैदा होने पर मुंह मांगी रकम हासिल नहीं कर पाया, तो वह पर्शियन बिल्ली को ही लेकर चलता बना। पुलिस मामलेे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले अमोद गडकरी के मुताबिक बीते दिनों उनके परिवार में एक बच्ची का जन्म हुआ और उनके यहां बधाई गीत गाने के लिए किन्नर आए। उन्होंने नाच गाने के बाद बच्ची के जन्म की बधाई देते हुए 51 हजार की रकम मांगी। जब परिवार ने असमर्थता जताई और ढाई हजार रुपए देना चाहा, तो उन लोगों ने मोबाइल पर रकम ट्रांसफर करने को कहा, जब इतनी रकम संभव नहीं हुई तो वे धमकाने लगे।
किन्नरों ने महिलाओं से कहा कि अगर मुंह मांगी रकम नहीं दी, तो वे नवजात बच्ची अथवा और कुछ ले जाएंगे। उस समय घर में सिर्फ महिलाएं थी। उन लोगों ने किन्नरों को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। परिवार के लोगों ने 21 हजार रुपए की व्यवस्था की। इसी दौरान किन्नरों का दल उनके घर से जैनी नाम की पर्शियन बिल्ली को उठाकर ले जाने लगा। जब परिवार के लोगों ने बिल्ली वापस करने की मांग की, तो किन्नर यही कहते हुए चले गए कि पहले 51 हजार रुपये दो तब बिल्ली मिलेगी।
अमोद गडकरी का कहना है कि कॉलोनी के अन्य घरों में भी जाकर इन किन्नरों ने रकम वसूली है। इस मामले की शिकायत द्वारकापुरी थाने की पुलिस में की गई है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
(आईएएनएस)
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope