इंदौर । मध्य प्रदेश की व्यापारिक
नगरी इंदौर में सोमवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे
खड़े डंपर से कार जा टकराई और इस हादसे में कार में सवार सभी 6 युवकों की
मौत हो गई।
पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, लसूड़िया थाना क्षेत्र के
निरंजनपुर चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े डंपर से तेज रफ्तार कार जा
टकराई। यह कार देवास से इंदौर आ रही थी। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह डंपर
के हिस्से में घुस गया। इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई,
वहीं दो को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो
गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कार के दरवाजे काटकर
शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। कई मृतकों के शव तो बुरी तरह
क्षतिग्रस्त हो गए।
--आईएएनएस
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope