इंदौर। नेहरू स्टेडियम में 9 नवंबर को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 5,000 मातृशक्ति तलवारबाजी का प्रदर्शन करेंगी, जिसमें 12 से 50 आयु वर्ग की महिलाएं शामिल होंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे और महिलाओं के सामर्थ्य को सलाम करेंगे।
यह आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके भीतर आत्मविश्वास विकसित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इंदौर के विभिन्न हिस्सों में 35 स्थानों पर महिलाओं को तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें 12 वर्ष की बालिकाओं से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाएं शामिल हैं। प्रशिक्षित महिलाओं ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और 9 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में वे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने के लिए आयोजक पूरी तरह से जुटे हुए हैं। जिसके मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर विशेष तैयारियां की हैं, जिसमें शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रशिक्षकों द्वारा महिला प्रतिभागियों को विशेष मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
लोकसभा में बोले जयशंकर : LAC पर हालात सामान्य, चीन के साथ द्विपक्षीय वार्ता जारी
लोकसभा में अखिलेश यादव बोले, 'संभल में भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ'
यूक्रेन के साथ अमेरिका, वाशिंगटन की कीव को 725 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की घोषणा
Daily Horoscope