इंदौर। इंदौर में साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाया है, जिसमें वे शादियों के इन्विटेशन कार्ड के नाम पर लिंक भेजकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। इस तरीके में जब किसी व्यक्ति को शादी का इन्विटेशन कार्ड भेजा जाता है और वह लिंक डाउनलोड करता है, तो ठगों के पास मोबाइल का पूरा कंट्रोल पहुंच जाता है। इसके बाद, वे व्यक्ति के बैंक खातों से बिना अनुमति के पैसे निकाल लेते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीपी, राजेश दंडोतिया ने बताया कि साइबर ठग अब नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। हाल ही में, राखी के अवसर पर भी ठगों ने कई लोगों से इसी तरह ठगी की थी। अब जब शादियों का सीजन शुरू हो गया है, तो ठगों ने वेडिंग इन्विटेशन कार्ड के रूप में लिंक भेजकर ठगी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।
राजेश दंडोतिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार की लिंक पर क्लिक करने से पहले मोबाइल नंबर की पुष्टि करें और केवल परिचित व्यक्तियों से आई लिंक ही खोलें। उन्होंने कहा कि ऐसे ठगों से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी, प्रशासन बेखबर
हरदोई से हुई होली की शुरुआत, ककेड़ी गांव का पांच हजार साल पुराना मंदिर आज भी देता है गवाही
उदयपुर का मेनार गांव जहां खेली जाती है 'बारूद की होली', रात भर चलती हैं तोपें
Daily Horoscope