इंदौर. देखने और सुनने में ये बात आपको चौंकाने वाली लगे लेकिन इंदौर में दो बहनों की त्वचा सांप की तरह दिखाई देती है। इन दोनों बहनों के शरीर की त्वचा बिल्कुल सांप की कैचुली जैसी दिखाई देती है। त्वचा इतनी संवेदनशील है कि वह धूप में आते ही सांप की तरह अपने आप निकलने लगती है। लेकिन साथ ही पूरे शरीर से खून भी बहने लगता है। दोनों बहनें दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी लामल्लार इचथ्योसिस से ग्रसित हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंदौर के मल्हारगंज निवासी संजय गुप्ता अपनी दोनों बेटियों की इस बीमारी से बेहद परेशान हैं। दोनों बेटियों सुनिधि (20) और वेदिका (13) की इस बीमारी के इलाज के लिए वे दिल्ली, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद तक दौड़ते रहे, लेकिन कहीं इलाज नहीं मिला।
विदेशी दुल्हन को भाया बिहारी दूल्हा, बिहार के गांव में लिए सात फेरे, धूमधाम से हुई शादी, देखें तस्वीरें
चीन के 15%रेस्तरां में इस्तेमाल होता है गटर से निकाला गया तेल, आखिर कैसे, यहां पढ़ें
हिरण ने पेश किया जीवंत अभिनय का नमूना, क्या आप कर सकते हैं ऐसा!
Daily Horoscope