ग्वालियर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के दूसरे दिन के दौरे की शुरुआत किला स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेककर की। राहुल ने मंगलवार सुबह प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ किले पर स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर गुरुद्वारा समिति की ओर से राहुल व अन्य नेताओं को सम्मानित किया गया। इस गुरुद्वारे को श्री दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारा के नाम से जाना जाता है। इस गुरुद्वारे का ऐतिहासिक महत्व है। इसी स्थान पर गुरू गोविंद सिंह को मुगल शासक ने दो साल तक बंद रखा था।
कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल ने गुरुद्वारे में मत्था टेका। वह यहां से श्योपुर पहुंचकर वहां मेला ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे।
राहुल श्योपुर के बाद सबलगढ़ के मंडी प्रांगण और जौरा के मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह शाम पौने छह बजे जौरा से मुरैना तक 26 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।
इसके बाद रात पौने आठ बजे ग्वालियर हवाईअड्डा पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope