• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

PM की मध्य प्रदेश को 19,260 करोड़ की सौगात : बोले -डबल इंजन का मतलब मध्य प्रदेश में डबल विकास

PM Modi inaugurates and lays foundation stone of development initiatives worth Rs 19,260 crore in Madhya Pradesh - Gwalior News in Hindi

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 19,260 करोड़ रुपये की कई विकास पहलों के लोकार्पण और शिलान्यास किया।

पीएम मोदी ने कहा डबल इंजन का मतलब मध्य प्रदेश में डबल विकास है। इन वर्षों में हमारी सरकार ने राज्य को 'बीमारू राज्य' से देश के शीर्ष दस राज्यों में बदल दिया है। हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को देश के शीर्ष दस राज्यों में से एक बनाना है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अभी यहां लगभग 19000 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। आज मध्य प्रदेश के करीब सवा 2 लाख परिवार अपने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं।


ग्वालियर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब टूटी-फूटी 60,000 किमी सड़कें हुआ करती थीं लेकिन अब मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने 5 लाख किमी शानदार सड़कें बनाई हैं। पहले बिजली का उत्पादन 2900 मेगावाट हुआ करता था और आज 29000 मेगावाट बिजली के उत्पादन को 38,000 मेगावाट तक ले जाने का कार्य किया जा रहा है। पहले सिंचाई केवल साढ़े 7 लाख हेक्टर में होती थी और आज 47 लाख हेक्टर में सिंचाई हो रही है और इसे हम 65 लाख तक ले जाएंगे।

प्रधानमंत्री ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1530 करोड़ रुपये से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के 720 से अधिक गांवों को लाभ होगा। स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को और बढ़ावा देने के मिशन के तहत प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे मिशन के तहत नौ स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला रखेंगे। इन्हें 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आईआईटी इंदौर के शैक्षणिक भवन का लोकार्पण किया और परिसर में छात्रावास एवं अन्य भवनों की आधारशिला रखी है । इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री इंदौर में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की आधारशिला रखेंगे। वह उज्जैन में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, आईओसीएल बॉटलिंग प्लांट, ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र सहित विभिन्न परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi inaugurates and lays foundation stone of development initiatives worth Rs 19,260 crore in Madhya Pradesh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: madhya pradesh, pm modi, narendra modi, gwalior, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gwalior news, gwalior news in hindi, real time gwalior city news, real time news, gwalior news khas khabar, gwalior news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved