• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'भटकाने और झूठ बोलने की नीति वाले ही नकारात्मक बयान देते हैं', राहुल गांधी पर सिंधिया का पलटवार

Only those who have a policy of misleading and lying give negative statements, Scindia hits back at Rahul Gandhi - Gwalior News in Hindi

ग्वालियर । हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन पर छापेमारी की तैयारी कर रहा है। राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों की भटकाने और झूठ बोलने की नीति है, वही ऐसे नकारात्मक स्टेटमेंट्स देते हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन लोगों की भटकाने की नीति है, झूठ बोलने की नीति है, देश को विकास के पथ पर देखकर गौरव के बदले भी ईर्ष्या की भावना है, वही ऐसे नकारात्मक स्टेटमेंट्स देते हैं। आज जो कांग्रेस की स्थिति हो चुकी है, देश को बढ़ाने का काम नहीं, बल्कि देश को नकारात्मक सोच और विचारधारा के रास्ते की ओर ले जाने का कोशिश कर रही है। भाई-भाई के बीच झगड़ा तय करने की कोशिश कर रही है। जिस कांग्रेस पार्टी ने सदैव हर कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया, मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया, वो आज जाति-जाति की बात करते हैं।

सिंधिया ने आगे कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी का सफाया इस चुनाव में हुआ, 13 राज्यों में खाता नहीं खुला, जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी के साथ सीधा-सीधा मुकाबला हुआ है, वहां केवल 25 प्रतिशत का स्ट्राइक रेट है। 2014, 2019 और 2024 की सीट ले लें, जितनी सीटें इन तीनों चुनाव में कांग्रेस जीती है उनको भी आप इकट्ठा कर लो तो वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के 2024 के चुनाव में जो 240 सीट मिली है, उस आंकड़े तक भी कांग्रेस नहीं पहुंच पा रही है। यह हाल कांग्रेस पार्टी का हो चुका है। इसलिए किसी और पर उंगली दिखाने से पहले कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके।

बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दावा किया था कि ईडी उन पर रेड मार सकती है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा था, ''जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के ‘अंदरूनी सूत्र’ मुझे बताते हैं कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। खुले हाथों से इंतज़ार कर रहा हूं।''

इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय को टैग करते हुए लिखा कि चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Only those who have a policy of misleading and lying give negative statements, Scindia hits back at Rahul Gandhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rahul gandhi, enforcement directorate, gwalior, jyotiraditya scindia, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gwalior news, gwalior news in hindi, real time gwalior city news, real time news, gwalior news khas khabar, gwalior news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved