ग्वालियर। ग्वालियर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सिंधिया ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और आगामी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर अपनी उम्मीदें जताईं। उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव से पहले मुख्यमंत्री के साथ जूम मीटिंग हुई थी, और मुख्यमंत्री जी स्वयं ग्वालियर आए थे। सिंधिया ने कहा कि इस कॉन्क्लेव में ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं, जो इस क्षेत्र को दिल्ली का एक प्रमुख केंद्र बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संभाग के विकास की संभावनाएं
सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल संभाग में उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि फूड प्रोसेसिंग, और धार्मिक पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपार संभावनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मक्के, एडिबल ऑयल, और इथेनॉल उत्पादन के क्षेत्र में भी इस क्षेत्र के लिए संभावनाएं जताई हैं। उनका विश्वास है कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव इन लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर विपक्ष को निशाना
विपक्ष द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) पर सवाल खड़े किए जाने पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने इस स्कीम को प्रधानमंत्री द्वारा दी गई एक बेहतरीन पहल बताया, जिसमें सरकार का 14% का योगदान शामिल है। सिंधिया ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन राज्यों में विपक्ष की सरकार है, वे ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) पर भी 10% से अधिक का योगदान नहीं कर सके। उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उसके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सीधे निशाने पर लिया, यह पूछते हुए कि हिमाचल और कर्नाटक में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू क्यों नहीं किया गया। सिंधिया ने जोर देकर कहा कि बीजेपी काम करने वाली सरकार है, नाम के लिए नहीं।
हरियाणा के लोग भाजपा को फिर आशीर्वाद देने वाले हैं : पीएम मोदी
हरियाणा में दोगली भाजपा : पूर्व सीएम खट्टर बोले थे वाड्रा लैंड डील मामले में दम नहीं, अब उसी के नाम पर बीजेपी मांग रही वोट
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,769 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़ रुपये
Daily Horoscope