गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र गुना के प्रवास पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होने पर कलेक्टर सत्येंद्र सिंह पर नाराज हुए और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की हिदायत दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शुक्रवार को बारिश के बीच आमजनों से मुलाकात की। उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही निराकरण का भरोसा दिलाया। कई लोगों ने सिंधिया को आवेदन भी दिए।
केंद्रीय मंत्री जब स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे थे तो बैरिकेडिंग व्यवस्था अच्छी नहीं थी और पंडाल का भी इंतजाम नहीं था। इस पर सिंधिया ने कलेक्टर सत्येंद्र सिंह से अच्छी व्यवस्थाएं नहीं होने पर नाराजगी जताई और उनसे कहा कि आगे से ऐसी अव्यवस्थाएं नहीं होनी चाहिए। जरूरत के अनुसार पंडाल बड़ा लगाया जाए।
बता दें कि सिंधिया अपने दो दिवसीय प्रवास पर गुरुवार की रात को गुना पहुंचे। सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात करने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। इस दौरान बारिश हो रही थी। इसके अलावा पंडाल छोटा होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब भी अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर आते हैं तो वह स्थानीय लोगों से सीधे संवाद करते हैं। उनकी समस्याओं को जानने के अलावा अधिकारियों को समाधान के भी निर्देश देते हैं। यही कारण है कि सिंधिया के प्रवास के दौरान समस्याओं से जूझ रहे लोग उनसे मुलाकात कर आवेदन भी देते हैं।
--आईएएनएस
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope