गुना। सार्वजनिक रामलीला एवं दशहरा पर्व समिति के तत्वावधान में पुरानी गल्ला मंडी में चल रही रामलीला का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कलाकारों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर 51 फुट ऊँचे रावण के पुतले के दहन के बाद अखंड रामायण पाठ का समापन भी हुआ, जिसमें पूर्ण आहुति के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समापन समारोह में कलाकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें भंडारे के साथ प्रसादी का वितरण भी किया गया। रामलीला मंचन और दशहरा पर्व को सफल बनाने में सभी सहयोगियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इस संबंध में जिलाधीश महोदय, एसपी महोदय, जिला प्रशासन, नगर पालिका, सीएमओ साहब, पत्रकार बंधुओं और शहर के लोगों का तन, मन और धन से सहयोग प्राप्त हुआ।
समिति ने सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसा सहयोग मिलता रहेगा। इस कार्यक्रम ने न केवल धार्मिक महत्व को रेखांकित किया, बल्कि सामुदायिक एकता और संस्कृति के संरक्षण का भी संदेश दिया।
गणतंत्र दिवस समारोह : 22 लड़ाकू विमानों समेत कुल 40 विमानों ने किया फ्लाईपास्ट
76वां गणतंत्र दिवस समारोह : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर पर फहराया तिरंगा, बोले एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा संविधान
Daily Horoscope