धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में एक महिला को अपनी एक साल की मासूम बेटी का दूध पीते समय रोना इतना बुरा लगा कि उसने लोहे के धारदार औजार (दराता) से उसका गला रेत दिया। बच्ची की मौत हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुक्षी थाने के प्रभारी सी. बी. सिंह ने संवाददाताओं को शुक्रवार को बताया कि तलवाड़ी पटेलपुरा में रहने वाले दल सिंह की पत्नी अनीता अपनी मासूम बेटी को दूध पिला रही थी। बेटी के बार-बार रोने से उसे गुस्सा आ गया। उसने आवेश में आकर दराता बेटी के गले पर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना बुधवार दोपहर की है।
सिंह के अनुसार, परिजनों ने जब खून फैला हुआ देखा, तब उन्हें शक हुआ। मौके पर बेटी मृत पड़ी थी। पुलिस ने आरोपी महिला अनीता के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
अनीता की रिश्तेदार रंगा बाई ने बताया कि उसने पहले बेटी के रोने की आवाज सुनी और अचानक वह शांत हो गई। इससे मुझे लगा कि शायद बेटी ने रोना बंद कर दिया हो। जब उसके कमरे के बाहर खून देखा, तब हकीकत समझ में आई। अनीता ने जब बेटी को मारा, तब उसका पति दल सिंह कुक्षी गया हुआ था।
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope