• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: ट्रेन से गिरे दो लोगों को बचाने पहुंचे चौकी प्रभारी का हाथ कटा, आरक्षक भी गंभीर

Major accident at Bandakpur railway station: Hand of outpost in-charge cut off while trying to save two people who fell from train, constable also critical - Damoh News in Hindi

दमोह। दमोह जिले के बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार रात एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई, जबकि उन्हें बचाने पहुंचे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब बिलासपुर-भोपाल ट्रेन से गिरकर घायल हुए दो युवकों की जानकारी मिलने पर बांदकपुर पुलिस चौकी के प्रभारी राजेंद्र मिश्रा अपने सहयोगी आरक्षक के साथ मौके पर पहुंचे थे।
रात करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर दो युवक ट्रेन से गिर गए हैं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा और उनके साथ एक आरक्षक दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को हटाने का प्रयास करने लगे। उसी दौरान, एक अन्य ट्रेन तेज रफ्तार में उसी पटरी से गुजरी और दोनों पुलिसकर्मी उसकी चपेट में आ गए।

इस हादसे में चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा का एक हाथ कट गया, जिससे उनकी हालत नाजुक हो गई। आरक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बेहोशी की हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान आरक्षक को होश आ गया, लेकिन चौकी प्रभारी मिश्रा की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है, और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

दमोह जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि जैसे ही चौकी प्रभारी मिश्रा की हालत में सुधार होता है, उन्हें आवश्यकतानुसार एयर एंबुलेंस के माध्यम से किसी बड़े अस्पताल में भेजने की तैयारी की जाएगी, ताकि उनका सर्वोत्तम उपचार हो सके।

इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है, और स्थानीय निवासियों में भी इस हादसे को लेकर गहरी संवेदना है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जिस ट्रेन ने चौकी प्रभारी और आरक्षक को टक्कर मारी, वह कौन सी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Major accident at Bandakpur railway station: Hand of outpost in-charge cut off while trying to save two people who fell from train, constable also critical
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: major accident, bandakpur, railway, station, hand, outpost, in-charge, train, constable, critical, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, damoh news, damoh news in hindi, real time damoh city news, real time news, damoh news khas khabar, damoh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved