दमोह। जिला अस्पताल से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक मरीज अस्पताल के वार्ड में ही फिल्मी गानों पर झूमता नजर आ रहा है! इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के हाथ में निडल लगी हुई है, यानी उसका इलाज चल रहा था, लेकिन इसके बावजूद वह बिना किसी रोक-टोक के अस्पताल के वार्ड में डांस कर रहा है। इस दौरान अन्य मरीज भी उसका मनोरंजन देख रहे हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर अस्पताल में सुरक्षा और अनुशासन की जिम्मेदारी कौन लेगा?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोई इसे मनोरंजन मान रहा है, तो कोई अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। एक यूजर ने लिखा – 'अस्पताल में मरीज कम, नमूने ज्यादा मिलेंगे। देखभाल करने वाला कोई नहीं!
फिलहाल, इस मरीज की पहचान नहीं हो पाई है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि उसे किस बीमारी के चलते भर्ती किया गया था। अब देखना होगा कि अस्पताल प्रशासन इस मामले में क्या सफाई देता है और क्या कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं। -खासखबर नेटवर्क
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope