दमोह। नगर पालिका द्वारा घंटाघर पर लगाए गए भगवा झंडे हटाने की कार्रवाई का हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध किया। इस फैसले से नाराज राम भक्तों ने पहले धरना प्रदर्शन किया और फिर नगर पालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा के आवास पर पहुंचकर उनके चेहरे पर कालिख फेंक दी।
क्या है मामला?नवरात्रि, नव वर्ष और रामनवमी के अवसर पर हिंदू संगठनों ने दमोह शहर के मुख्य क्षेत्र घंटाघर पर झंडे, बैनर और पोस्टर लगाए थे। हालांकि, घंटाघर क्षेत्र में विज्ञापन या किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति नहीं है, जिसके चलते नगर पालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा ने इन बैनर-पोस्टरों को हटवाने का आदेश दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जब यह खबर हिंदू संगठनों तक पहुंची तो उन्होंने इस फैसले का विरोध किया और सीएमओ से झंडे न हटाने की मांग की। लेकिन सीएमओ के आदेश पर कार्रवाई जारी रही, जिससे नाराज होकर प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास पर पहुंचकर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी।
आगे की स्थितिघटना के बाद हिंदू संगठनों ने घंटाघर और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सीएमओ को हटाने की मांग की। हालांकि, अब तक सीएमओ की ओर से किसी भी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है।
शहर में इस घटना को लेकर चर्चाएं गर्म हैं, वहीं प्रशासन की ओर से किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope