• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दमोह: बर्थडे पार्टी में डांस करते हुए डांसर को लगी गोली, गंभीर घायल

Damoh: Dancer shot while dancing at birthday party, seriously injured - Damoh News in Hindi

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां हटा थाना क्षेत्र के रोसरा गांव में एक बर्थडे पार्टी के दौरान अचानक गोलियां चलीं और इसमें एक डांसर गंभीर रूप से घायल हो गई। गोली लगने के बाद उसे दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना धर्मेंद्र सिंह के यहां आयोजित जन्मदिन पार्टी में हुई, जिसमें इलाके के बड़े नामी लोग शामिल थे। पार्टी में डांसर्स का डांस आकर्षण का केंद्र बना था और लोग डीजे की धुन पर झूम रहे थे। सब कुछ मस्ती में चल रहा था कि अचानक फायरिंग की आवाजें सुनाई दीं। इसके बाद अफरातफरी मच गई।

डांसर जो मंच पर नाच रही थीं, उनमें से एक डांसर को गोली लग गई। गोली लगने से उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया और खून से सना हुआ था। घायल डांसर को तुरंत हटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घायल डांसर और उसकी साथी डांसर ने बताया कि वे सभी मस्ती में थे और उन्हें कभी अंदेशा नहीं था कि कोई गोली चला सकता है। घटना के बाद हटा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने यह भी बताया कि गोलियां चलाने वाले शख्स का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन मामले की पूरी जांच की जा रही है।

दमोह जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि डांसर की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उसके पैर में लगी चोट खतरनाक है। डाक्टरों ने पूरी तरह से इलाज शुरू कर दिया है।

इस घटना में हटा क्षेत्र के बाहुबली नेता का नाम सामने आ रहा है, लेकिन फिलहाल पीड़िता ने किसी भी नाम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले शख्स का नाम जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस गोलीकांड के कारणों को लेकर अटकलें लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Damoh: Dancer shot while dancing at birthday party, seriously injured
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: damoh, dancer, shot, while, dancing, birthday, party, seriously, injured, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, damoh news, damoh news in hindi, real time damoh city news, real time news, damoh news khas khabar, damoh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved