• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रेस फोटोग्राफर की संदिग्ध मौत, कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी एक पुरानी गाड़ी पर फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

Suspicious death of press photographer, body found hanging on a noose on an old car parked in the collectorate premises - Chhindwara News in Hindi

छिंदवाड़ा। बुधवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय सनसनी फैल गई जब छिंदवाड़ा के प्रेस फोटोग्राफर का शव कलेक्ट्रेट परिसर में फांसी के फंदे में लटका मिला। जानकारी के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के भाई ने हत्या के आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार सोनी उर्फ लल्ली छिंदवाड़ा में चैनल के लिए फोटोग्राफी किया करता था। सुबह जब सफाई कर्मचारी कलेक्ट्रेट परिसर में पहुँचे तो उसका शव एक पुराने गाड़ी से फंदे पर मिला। तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जहां पुलिस ने एफएसएल की टीम को इख़्तला की है।
7 सदस्यीय एसआईटी टीम करेगी जांच

मृतक राजकुमार सोनी के परिजनों के आरोप के आधार पर एसडीओपी द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया। 7 सदस्यी जांच दल द्वारा मामले की जांच की जाएगी। पुलिस के मुताबिक इस जांच दल में एसडीओपी अजय राणा, कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी, सब इंस्पेक्टर विनोद दाहिया, एएसआई अमित यादव सहित आरक्षक व प्रधान आरक्षक मामले की जांच करेंगे।

वहीं प्रेस फोटो ग्राफर की मौत के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। जो इस मामले की जांच करेगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर नही मिले संघर्ष के निशान.: मौके पर पहुँची पुलिस ने

मृतक राजकुमार के आसपास जांच की तो उन्हें किसी भी प्रकार की सँघर्ष के निशान नही मिले हैं। वहीं एक मृतक के जेब मे दो मोबाइल व चप्पल भी पहने हुए देखा गया है। ऐसे में प्रथम दृष्टि में हत्या प्रतीत नही हो रही है। लेकिन परिजनों के आरोप के आधार पर

घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर मिला बैग और बाइक

मृतक की बाइक और बैग घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर रखा हुआ मिला। घटना स्थल के नजदीक से मृतक की मोटरसाइकिल के अलावा अज्ञात स्कूटर, बीयर, पानी की बॉटल भी मिली है। राजकुमार सोनी बीती रात 10 बजे तक अपने पत्रकार साथियों के साथ कलेक्ट्रेट में ही बैठे हुए थे। कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के कुछ अन्य पहलुओं तक पहुंचेंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Suspicious death of press photographer, body found hanging on a noose on an old car parked in the collectorate premises
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chhindwara, press photographer, hanging, murder, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chhindwara news, chhindwara news in hindi, real time chhindwara city news, real time news, chhindwara news khas khabar, chhindwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved