छिंदवाड़ा। बुधवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय सनसनी फैल गई जब छिंदवाड़ा के प्रेस फोटोग्राफर का शव कलेक्ट्रेट परिसर में फांसी के फंदे में लटका मिला। जानकारी के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के भाई ने हत्या के आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार सोनी उर्फ लल्ली छिंदवाड़ा में चैनल के लिए फोटोग्राफी किया करता था। सुबह जब सफाई कर्मचारी कलेक्ट्रेट परिसर में पहुँचे तो उसका शव एक पुराने गाड़ी से फंदे पर मिला। तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जहां पुलिस ने एफएसएल की टीम को इख़्तला की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
7 सदस्यीय एसआईटी टीम करेगी जांच
मृतक राजकुमार सोनी के परिजनों के आरोप के आधार पर एसडीओपी द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया। 7 सदस्यी जांच दल द्वारा मामले की जांच की जाएगी। पुलिस के मुताबिक इस जांच दल में एसडीओपी अजय राणा, कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी, सब इंस्पेक्टर विनोद दाहिया, एएसआई अमित यादव सहित आरक्षक व प्रधान आरक्षक मामले की जांच करेंगे।
वहीं प्रेस फोटो ग्राफर की मौत के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। जो इस मामले की जांच करेगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर नही मिले संघर्ष के निशान.: मौके पर पहुँची पुलिस ने
मृतक राजकुमार के आसपास जांच की तो उन्हें किसी भी प्रकार की सँघर्ष के निशान नही मिले हैं। वहीं एक मृतक के जेब मे दो मोबाइल व चप्पल भी पहने हुए देखा गया है। ऐसे में प्रथम दृष्टि में हत्या प्रतीत नही हो रही है। लेकिन परिजनों के आरोप के आधार पर
घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर मिला बैग और बाइक
मृतक की बाइक और बैग घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर रखा हुआ मिला। घटना स्थल के नजदीक से मृतक की मोटरसाइकिल के अलावा अज्ञात स्कूटर, बीयर, पानी की बॉटल भी मिली है। राजकुमार सोनी बीती रात 10 बजे तक अपने पत्रकार साथियों के साथ कलेक्ट्रेट में ही बैठे हुए थे। कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के कुछ अन्य पहलुओं तक पहुंचेंगी।
दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लागू, राष्ट्रपति ने बताया कदम उठाने का कारण
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope