छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ आज छिंदवाड़ा में अपने तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। उनके आगमन पर इमली खेड़ा हवाई पट्टी पर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस स्वागत समारोह में उनकी उपस्थिति ने स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों को उत्साहित कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रवास के दौरान, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न आयोजनों में भाग लेंगे। इस अवसर पर, पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने "वन नेशन वन इलेक्शन" पर अपनी राय साझा की। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी का एक "खिलौना" करार दिया, जिसका उद्देश्य लोगों को उलझाने का है। कमलनाथ के इस बयान ने राजनीतिक परिदृश्य में एक नई हलचल पैदा कर दी है।
केंद्र सरकार कर रही आम आदमी की अनदेखी, अमीरों का कर्जा हो रहा माफ : प्रियंका गांधी
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के ग्रेनेड हमले में 12 से अधिक दुकानदार घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने की निंदा
ऑस्ट्रेलिया में बोले विदेश मंत्री जयशंकर, 'पीएम मोदी के वादे को पूरा करने आया हूं'
Daily Horoscope