छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है और उसमें प्रमुख सीट छिंदवाड़ा है। यहां मंगलवार शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। रोड शो में जनसैलाब उमड़ा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
छिंदवाड़ा में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने वाला है। इस सीट पर भाजपा हर कीमत पर जीत दर्ज करना चाहती है। पार्टी ने जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।
इसी क्रम में अमित शाह ने यहां रोड शो किया। शाह का रोड शो फव्वारा चौक से शुरू हुआ। खुले वाहन में सवार अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अलावा भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू भी थे।
रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में खड़े लोग 'अबकी बार, 400 पार' नारे लगाते नजर आए। लोगों के हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तस्वीर भी दिखी।
अमित शाह एक हाथ में कमल का फूल और दूसरे हाथ से आमजन का अभिवादन करते नजर आए।
बता दें कि राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं। उनमें से पिछले चुनाव में भाजपा 28 पर जीती थी। सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा ही ऐसी थी, जहां कांग्रेस का कब्जा था। इस बार भाजपा छिंदवाड़ा सीट जीतने के लिए पूरा प्रयास कर रही है।
--आईएएनएस
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, पेहोवा से बदला उम्मीदवार
पहचान का संकट पैदा करने वाले वही लोग हैं, जो पेपर लीक करने वाले गैंग के सरगनाओं को अपना शागिर्द बनाते थे : सीएम योगी
'इंडी गठबंधन' के फुल फॉर्म पर राहुल गांधी हुए असहज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Daily Horoscope