छिंदवाड़ा/सिंगोड़ी। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के खकरा चौरई गांव में दो साहसी महिलाओं ने सियार से आधे घंटे तक जंग लड़ी और उसे मार गिराया। यह घटना उस समय हुई जब महिलाएं अपने खेत में मक्का की फसल देखने के लिए सुबह पांच बजे पहुंची थीं। अचानक हुए सियार के हमले ने दोनों महिलाओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया, लेकिन उनकी साहसिक प्रतिक्रिया ने उन्हें जीत दिलाई। एक महिला ने पास में रखे हावड़ा से सियार के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस अदम्य साहस की सराहना की और वीडियो कॉल के माध्यम से घायल महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने उनके इलाज का पूरा भरोसा जताया और हर संभव सहायता देने की बात की। सीएम ने घायल महिला के इलाज के लिए एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद, कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल महिला से मुलाकात की और उन्हें हर संभव इलाज का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने भी महिलाओं की बहादुरी की तारीफ की, जिनकी जिंदादिली ने उन्हें सियार से बचने और उसे मारने में सफलता दिलाई।
यह घटना गांव में एक खौ़फनाक सियार के हमले की एक मिसाल बनकर उभरी, जहां महिलाओं की साहसिकता और दृढ़ संकल्प ने उन्हें विजय दिलाई, जबकि सीएम और जिला प्रशासन की मदद ने उनका हौसला और बढ़ाया।
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात, 'भारत-अमेरिका की मित्रता ' पर हुई चर्चा
एक्सप्लेनर : क्यों इनकम टैक्स बिल 2025 एक जरूरी और अहम सुधार है?
छह महीनों की लगातार बैठकों के बाद तैयार वक्फ समिति की रिपोर्ट आज संसद में होगी पेश : जगदम्बिका पाल
Daily Horoscope