छतरपुर (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों में जारी चौकसी के चलते कई स्थानों से नकदी पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। शनिवार रात को छतरपुर जिले के पुलिस व प्रशासनिक अमले ने एक कार से दो करोड़ 45 लाख रुपये की रकम बरामद की। साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिलाधिकारी रमेश भंडारी ने रविवार को आईएएनएस को बताया, ‘‘झांसी से हरपालपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर शनिवार रात को एक कार की तलाशी ली गई तो उसमें से दो करोड़ 45 लाख रुपये पाए गए। कार में ड्राइवर, बंदूकधारी और एक अन्य व्यक्ति सवार था। तीनों को हिरासत में लेकर रकम पकड़े जाने की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है।’’
भंडारी ने कहा कि वाहन में सवार लोग झांसी से रकम को राठ की एचडीएफसी बैंक ले जाने की बात कह रहे है, मगर उनके पास किसी तरह के कागजात नहीं मिले, लिहाजा पुलिस व प्रशासनिक दल ने उक्त रकम को जब्त कर तीनों को हिरासत में ले लिया है।
इस साल मई में भारत में 46 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट पर लगा बैन
मीडिया लक्ष्मण रेखा लांघ रही, सोशल और डिजिटल मीडिया का नियमन जरूरी- जस्टिस पारदीवाला
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई, 28 लापता
Daily Horoscope