छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रात को घर से बाहर शौच के लिए निकली युवती को चार से ज्यादा युवकों ने अगवा कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। छतरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने गुरुवार को बताया कि बिजावर थाना क्षेत्र के कंचनपुर की एक युवती दो दिन पहले रात के समय शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और सभी की गिरफ्तारी कर ली गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीड़ित युवती के भतीजे ने संवाददाताओं को बताया कि उसकी चाची शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी कुछ युवकों ने उसे अगवा कर लिया और निर्जन स्थान पर ले गए। जहां पर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया।
वहीं पीड़िता ने बताया है कि रात को उसे युवक घर के बाहर से उठा ले गए और कई युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वह कुछ युवकों को पहचानती भी है।
महिला की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
--आईएएनएस
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope