• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा उम्मीदवार सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए दिग्विजय का धरना

Digvijays protest for arrest of BJP candidate and others - Chhatarpur News in Hindi

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दिन कांग्रेस कार्यकर्ता की हुई हत्या के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रात भर धरना दिया और भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित उनके साथियों की गिरफ्तारी की मांग भी की। वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पुलिस कार्रवाई सवाल उठाए है।

राज्य में 17 नवंबर को मतदान हुआ था इस दिन कांग्रेस कार्यकर्ता सलमान खान की वाहन से कुचल कर हत्या करने का आरोप लगा और पुलिस ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नाती राजा की शिकायत पर भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया और उनके साथियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

इस घटना के बाद शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजनगर पहुंचे और उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा उम्मीदवार और उनके साथियों की गिरफ्तारी की मांग की। दिग्विजय सिंह ने थाने के पास धरना दिया और रात भी वहीं गुजारी। उनके साथ क्षेत्रीय कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी थे।

दिग्विजय सिंह की मांग है कि भाजपा उम्मीदवार पटेरिया सहित उनके साथियों को गिरफ्तार किया जाए और जब तक कार्रवाई नहीं होती है, वह वहीं डटे रहेंगे। दिग्विजय ने रविवार को ट्वीट कर कहा, दिन के 12 बजने वाले हैं। कल से लेकर अब तक करीब 24 घंटे। लेकिन प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया। न गवाहों का बयान और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी। ⁦

दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि दिग्विजय सिंह अधिकारियों को धमकाने में लगे हैं और छतरपुर जिले के राजनगर में कांग्रेस के प्रत्याशी उनके समर्थकों के आखिरी झगड़े में उनके ही एक साथी की कार के नीचे दबने से मौत हो गई। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं पर हत्या का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। छतरपुर प्रशासन ने किसी व्यक्ति की कार के नीचे दबने के मामले में बिना जांच के ही हत्या का मामला आखिर कैसे दर्ज कर लिया ।

इस मामले में कमलनाथ कह रहे हैं कि उनकी कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा से बात हुई है, इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है, सामान्य झड़प हुई है जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसका कट्टे से गोली चलाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Digvijays protest for arrest of BJP candidate and others
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp, chhatarpur, digvijay singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chhatarpur news, chhatarpur news in hindi, real time chhatarpur city news, real time news, chhatarpur news khas khabar, chhatarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved