छतरपुर / राजनगर। छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलौहा कोढ़न पुरवा के छात्रों को आज भी कीचड़ भरी सड़कों से स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वर्षों से बनी इस समस्या के बावजूद प्रशासन और जनप्रतिनिधिगण—विधायक और सांसद—इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
छात्रों को स्कूल पहुंचने के लिए कीचड़ भरे रास्तों और नालों को पार करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई सालों से शिकायतें करने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है।
स्थानीय प्रशासन की ओर से इस समस्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामवासियों का कहना है कि उनकी शिकायतें मूक दर्शक बनकर रह गई हैं और कोई सुधार नहीं किया गया है।
मीडिया द्वारा इस समस्या को उजागर करने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे और समस्या का समाधान करेंगे।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में मुंबई के बोरीवली में निकाला गया कैंडल मार्च
लालू यादव के बयान पर आती है घृणा, बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे - शाम्भवी चौधरी
कोई पद पाने में ममता बनर्जी की रुचि नहीं, भाजपा को रोकना हमारा मकसद - कुणाल घोष
Daily Horoscope